scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतओडिशा की ऊपरी इंद्रावती परियोजना को मिली जल आयोग की मंजूरी

ओडिशा की ऊपरी इंद्रावती परियोजना को मिली जल आयोग की मंजूरी

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 सितंबर (भाषा) केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने ओडिशा जल-विद्युत निगम (ओएचपीसी) के तहत ऊपरी इंद्रावती पंप भंडारण परियोजना लगाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओडिशा सरकार की मांग के अनुरूप कालाहांडी जिले में स्थित 600 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना को जल आयोग ने स्वीकृति दे दी है। इसके बाद इसे केंद्रीय बिजली प्राधिकरण की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

इस परियोजना के तहत 150-150 मेगावाट क्षमता के चार खास टर्बाइन लगाए जाएंगे। इससे हर साल 104 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति ओडिशा ग्रिड को की जाएगी।

ओएचपीसी के चेयरमैन बी पी सेठी ने इस परियोजना की खासियत का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी स्थापना में शायद ही किसी तरह के विस्थापन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

राज्य सरकार ने ऊपरी इंद्रावती परियोजना के अलावा मलकानगिरि जिले में 500 मेगावाट की बालीमेला परियोजना और कोरापुट जिले में 300 मेगावाट की ऊपरी कोलाब परियोजना के लिए भी जल आयोग से मंजूरी मांगी थी।

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments