scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओबेन इलेक्ट्रिक ने नयी मोटरसाइकल ‘रोर’ पेश की, कीमत 99,999 रुपये से शुरू

ओबेन इलेक्ट्रिक ने नयी मोटरसाइकल ‘रोर’ पेश की, कीमत 99,999 रुपये से शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने नयी मोटरसाइकल ‘रोर’ पेश की है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 99,999 रुपये है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रोर मोटरसाइकल की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर दौड़ सकती है। इसकी बैटरी दो घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

कंपनी के अनुसार, ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से 999 रुपये का भुगतान कर इस मोटरसाइकल को बुक करा सकते हैं।

ओबेन ने कहा कि बेंगलुरु में स्थित उसकी नयी विनिर्माण इकाई में जल्द ही इस मोटरसाइकल का उत्पादन शुरू किया जाएगा। संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता तीन लाख इकाई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments