नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में खर्च बढ़ने से एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत से अधिक घटकर 3,417.67 करोड़ रुपये रह गया।
एनटीपीसी ने शनिवार को बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 3,690.95 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 44,681.50 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 33,095.67 करोड़ रुपये रही थी।
इस तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 40,000.99 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसका खर्च 28,949.53 करोड़ रुपये था।
इस साल अप्रैल-सितंबर की अवधि में कंपनी का औसत बिजली शुल्क 4.77 रुपये प्रति यूनिट रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3.86 रुपये प्रति यूनिट था।
दूसरी तिमाही में एनटीपीसी ने अपनी कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों की 74.08 प्रतिशत क्षमता का उपयोग किया जो पिछले साल की समान अवधि में 69.29 प्रतिशत थी।
सितंबर तिमाही के अंत में एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 70,254 मेगावाट हो गई। इसने तिमाही में 85.48 अरब यूनिट का सकल बिजली उत्पादन किया जो एक साल पहले 77.42 अरब यूनिट था।
भाषा प्रेम प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
