scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी ने स्थायी रूप से 220 मेगावाट क्षमता की बरौनी स्टेज-1 परियोजना को बंद किया

एनटीपीसी ने स्थायी रूप से 220 मेगावाट क्षमता की बरौनी स्टेज-1 परियोजना को बंद किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने 220 मेगावाट क्षमता की बरौनी तापीय बिजलीघर स्टेज-1 को स्थायी रूप से बंद कर दिया है।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 75,1418 मेगावाट है। इसमें संयुक्त उद्यम की स्थापित क्षमताएं शामिल हैं।

एनटीपीसी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘एनटीपीसी बरौनी तापीय बिजलीघर स्टेज- 1 (110-110 मेगावाट की दो इकाइयों) के परिचालन को 31 मार्च, 2024 से स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। इस बिजलीघर में 110 मेगावाट की दो इकाइयां (यूनिट 6 और 7) हैं…।’’

एनटीपीसी का लक्ष्य 2032 तक 130 गीगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने का है।

एनटीपीसी ने 15 दिसंबर, 2018 को बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी से बिहार के बेगुसराय जिले में बरौनी तापीय बिजलीघर (720 मेगावाट) का अधिग्रहण किया था।

अधिग्रहण के समय 720 मेगावाट क्षमता के कोयला आधारित बिजलीघर में 110 मेगावाट की दो इकाइयां (आरएंडएम-नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के तहत) और 250 मेगावाट की दो इकाइयां निर्माणाधीन थीं।

बिजलीघर में चरण-1 (2×110 मेगावाट) और चरण-दो (2×250 मेगावाट) परियोजनाएं शामिल थी।

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने नवंबर 2021 में एनटीपीसी बरौनी तापीय बिजलीघर के चरण-दो 500 मेगावाट (250-250 मेगावाट की दो इकाइयां) क्षमता की इकाई राष्ट्र को समर्पित किया।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments