scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी देश में बायोमास का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाली कंपनी : बिजली मंत्रालय

एनटीपीसी देश में बायोमास का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाली कंपनी : बिजली मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की एनटीपीसी बायोमास का इस्तेमाल करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है।

बिजली मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कंपनी ने करीब 58,000 टन बायोमास का इस्तेमाल किया है और लघु और दीर्घावधि के आधार पर 1.07 करोड़ टन के लिए निविदा निकाली है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी ने देश में अबतक ताप विद्युत संयंत्रों में लगभग 59,000 टन बायोमास का इस्तेमाल किया है। वही 1.2 करोड़ टन की निविदाएं अल्पकालिक और लंबी अवधि के लिए प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में हैं।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बायोमास का इस्तेमाल 21,000 टन है और इस क्षेत्र में निविदाएं लगभग 55 लाख टन की हैं। साथ ही 11 लाख टन से अधिक बायोमास के लिए पहले ही ठेके दिए जा चुके हैं।’’

भाषा जतिन

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments