scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी अमेरिकी कंपनी सीसीटीई में हिस्सेदारी खरीदने करने के लिए कर रही बातचीत

एनटीपीसी अमेरिकी कंपनी सीसीटीई में हिस्सेदारी खरीदने करने के लिए कर रही बातचीत

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी अमेरिकी कंपनी क्लीन कोर थोरियम एनर्जी (सीसीटीई) में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

बीएसई के सवाल के जवाब में एनटीपीसी ने कहा कि वह लगातार देश और विदेश में निवेश के अवसर तलाशती रहती है।

बिजली कंपनी ने कहा कि इस संदर्भ में कंपनी विशेष रूप से क्लीन कोर थोरियम एनर्जी में अल्पांश हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रही है।

कंपनी ने कहा कि किसी भी निवेश का निर्णय पूरी जांच-पड़ताल और कानूनी/नियामक मंजूरी पर निर्भर करेगा।

कंपनी ने हिस्सेदारी खरीदने को लेकर जारी बातचीत से जुड़ी और जानकारी का खुलासा नहीं किया।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देश की प्रमुख बिजली कंपनी अपनी परमाणु ऊर्जा योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए तकनीक और ईंधन के क्षेत्र में कई अंतरराष्ट्रीय सहयोगों पर विचार कर रही है। इसमें सीसीटीई में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदना भी शामिल है।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments