नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के निदेशक मंडल ने शनिवार को सरित माहेश्वरी को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया।
एनजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया है कि उसके निदेशक मंडल ने शनिवार को अपनी बैठक में 10 मई, 2025 से राजीव गुप्ता को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (मुख्य प्रबंधकीय कार्मिक) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।
कंपनी के अनुसार, निदेशक मंडल ने 10 मई, 2025 से कंपनी के सीईओ के रूप में सरित माहेश्वरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
माहेश्वरी के पास बिजली क्षेत्र में 35 साल का अनुभव है और वे कोरबा परियोजना के प्रमुख के रूप में एनटीपीसी से जुड़े थे।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.