scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएसई आईएफएससी ने राजीव महर्षि को संचालन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया

एनएसई आईएफएससी ने राजीव महर्षि को संचालन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) समूह की गिफ्ट सिटी में स्थित कंपनी एनएसई आईएफएससी लिमिटेड ने राजीव महर्षि को अपने संचालन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है।

एनएसई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राजीव महर्षि की नियुक्ति मंगलवार से प्रभावी है।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने इससे पहले पिछले साल नौ दिसंबर को एनएसई आईएफसी के संचालन बोर्ड में लोकहित निदेशक (पीआईडी) के तौर पर राजीव महर्षि की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

राजीव महर्षि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह भारत के 13वें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक और संयुक्त राष्ट्र के बाहरी लेखा परीक्षकों के पैनल के वाइस-चेयरमैन भी रह चुके हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments