नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और साझा सेवा केंद्र (सीएससी) ने सेवाओं की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है, ताकि भारत में कौशल विकास की गति को तेज किया जा सके।
एक बयान के मुताबिक, ‘‘एनएसडीसी ने देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में युवाओं को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों से संबंधित सेवाओं के वितरण में मदद के लिए आज (रविवार को) सीएससी के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।’’
इस साझेदारी के तहत ग्रामीण स्तर पर सीएससी एक कौशल डेस्क के रूप में कार्य करेंगे, जो विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करेगी।
एनएसडीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी वेद मणि तिवारी ने बयान में कहा कि सीएससी के जरिए एनएसडीसी जमीनी स्तर पर किसी प्रकार का कौशल सीखने के इच्छुक लोगों की पहचान करने और उन्हें उचित प्रशिक्षण देने में सक्षम होगा।
उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक साझेदारी एनएसडीसी को सीएससी के डेटाबेस और विश्लेषणों का लाभ उठाने और कौशल सीखने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए योजना बनाने में मदद करेगी।
भाषा पाण्डेय मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.