scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअब छोटे कारोबारियों, किसानों को भी मिलेगा रेवाडी-पालनपुर ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ सेवा का लाभ्

अब छोटे कारोबारियों, किसानों को भी मिलेगा रेवाडी-पालनपुर ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ सेवा का लाभ्

Text Size:

रेवाड़ी (हरियाणा), 25 जनवरी (भाषा) किसान और छोटी कारोबारी अब डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) द्वारा पेश की गई ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ सेवा का उपयोग करके अपना माल यहां से गुजरात के पालनपुर तक पहुंचा सकते हैं।

पश्चिमी डीएफसीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ या ‘रोल-ऑन, रोल-ऑफ’ (आरओआरओ) सेवा केवल अमूल डेयरी के लिए गुजरात से हरियाणा तक दूध परिवहन के लिए शुरू की गई थी। अब मालगाड़ी में पांच अतिरिक्त वैगन जोड़कर अन्य ग्राहकों को यह सेवा दी जा रही है।

कुमार ने कहा कि ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ सेवा की शुरुआत से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) और रेवाड़ी के बीच यात्रा का समय काफी कम हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जेएनपीटी और रेवाड़ी के बीच की दूरी तय करने में जिन मालगाड़ियों को तीन दिन से अधिक समय लगता था, वे अब एक दिन के भीतर पहुंच सकती हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से उत्तर प्रदेश के न्यू खुर्जा तक पश्चिमी और पूर्वी समर्पित मालढुलाई गलियारे को जोड़ने वाले 173 किलोमीटर लंबे खंड का शुभारंभ किया। नया खंड न्यू रेवाड़ी और न्यू खुर्जा के बीच यात्रा का समय पहले के 24 घंटे से कम करके तीन घंटे कर देगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments