scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर खुलेंगे गैर-ईंधन खुदरा स्टोर

एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर खुलेंगे गैर-ईंधन खुदरा स्टोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) देश में अपने गैर-ईंधन की खुदरा बिक्री कारोबार के विस्तार के लिए अपने पेट्रोल पंपों पर मल्टी-चैनल खुदरा स्टोर की श्रृंखला शुरू करेगी।

एचपीसीएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस कड़ी में उसने ‘हैप्पी शॉप’ ब्रांड नाम के तहत दो और संयोजक स्टोर भी खोले हैं। कंपनी में कहा, ‘दो नए हैप्पीशॉप स्टोर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में कंपनी के ऑटो सेवा केंद्र और विशाखापत्तनम में मिलेनियम रिटेल आउटलेट में खोले गए हैं।’

एचपीसीएल ने कहा कि हैप्पीशॉप ब्रांड नाम के तहत पहला रिटेल स्टोर सितंबर 2021 में मुंबई में नेपियन सी रोड पर कंपनी के पेट्रोल पंप पर खोला गया था।

भाषा जतिन प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments