scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशअर्थजगतखर्च दोगुना होने से एनएमडीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा मामूली घटकर 2,048 करोड़ रुपये पर

खर्च दोगुना होने से एनएमडीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा मामूली घटकर 2,048 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी का 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त की तीसरी तिमाही का एकीकृत मुनाफा 2.8 प्रतिशत घटकर 2,048.40 करोड़ रुपये रह गया। खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,108.05 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 6,026.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,460.97 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च दोगुना होकर 3,332.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,650.56 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 5.73 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी है।

इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली एनएमडीसी का मुख्यालय हैदराबाद में है। यह देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments