scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएमडीसी के शेयरधारकों, ऋणदाताओं की बैठक 28 जून तक टली

एनएमडीसी के शेयरधारकों, ऋणदाताओं की बैठक 28 जून तक टली

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट (एनएसपी) को अलग करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एनएमडीसी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की बैठक 28 जून, 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इस्पात मंत्रालय ने यह बैठक मंगलवार यानी सात जून, 2022 को बुलाई थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘कॉरपोरेट मामले के मंत्रालय की तरफ से नियुक्त चेयरपर्सन और शेयरधारकों के ‘कोरम’ के अभाव में बैठक को 28 जून, 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।’’

मंत्रालय के अनुसार, दोनों बैठकों की अध्यक्षता के लिए अतिरिक्त इस्पात सचिव रसिका चौबे को नामित किया गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अक्टूबर 2020 में एनएमडीसी से एनएसपी के अलग करने और केंद्र की पूरी हिस्सेदारी एक रणनीतिक खरीदार को बेचने की मंजूरी दी थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments