नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया लिमिटेड का बिजली उत्पादन वित्त वर्ष 2021-2022 में 18.64 प्रतिशत बढ़कर 2,920 करोड़ यूनिट रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में, ‘यह कंपनी की स्थापना के बाद से किसी वित्त वर्ष में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है। यह पिछले वर्ष 2020-21 के दौरान उत्पादित 2461.30 करोड़ यूनिट के मुकाबले 18.64 प्रतिशत अधिक है।’
एनएलसी इंडिया के अनुसार कंपनी और उसकी सहायक इकाइयों के बिजलीघरों ने 2021-22 के दौरान 2,920 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन कर इस क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों ने समीक्षाधीन वर्ष के दौरान 2,589 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 19.75 प्रतिशत अधिक है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.