scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतनीति आयोग ने नवोन्मेष से जुड़े युवाओं के लिए फेलोशिप शुरू की

नीति आयोग ने नवोन्मेष से जुड़े युवाओं के लिए फेलोशिप शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) नीति आयोग के तहत संचालित अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने यूएनडीपी इंडिया के साथ मिलकर शुक्रवार को कम्युनिटी इनोवेटर फेलोशिप (सीआईएफ) की शुरुआत की। इसमें युवाओं को सामाजिक उद्यम स्थापित करने का मौका दिया जाएगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, एक साल तक चलने वाले इस फेलोशिप कार्यक्रम के तहत सामुदायिक मुद्दों के समाधान के लिए सतत विकास लक्ष्य आधारित समाधानों पर युवाओं को केंद्रित सामाजिक उद्यम स्थापित करने में मदद दी जाएगी।

इस फेलोशिप के दौरान हरेक फेलो को अटल नवाचार मिशन के अटल सामुदायिक नवाचार केंद्रों से संबद्ध किया जाएगा। वहां पर उसे सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जागरुक करने, उद्यमिता संबंधी कौशल और जीवन से जुड़ी दक्षता हासिल करने में मदद की जाएगी।

बयान के मुताबिक, इसके जरिये युवाओं के नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्हें परिचालन सुविधाओं से जड़े संसाधन मुहैया कराने के साथ सह-कार्यस्थल में भी मदद दी जाएगी।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि इस फेलोशिप से नवोन्मेष से जुड़े युवाओं को उद्यमशीलता के सफर में आगे बढ़ने के लिए जरूरी ढांचागत एवं ज्ञान मुहैया कराया जाएगा। यह रचनात्मकता एवं नवाचारी संभावना को मजबूती देने का एक अभियान है।

भाषा प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments