नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) वाहन बनाने वाली निसान इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री मार्च में 25 प्रतिशत घटकर 3,007 इकाई रही।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने मार्च, 2021 में 4,012 वाहन बेचे थे।
बयान के अनुसार 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू स्तर पर बिक्री 37,678 इकाई रही।
वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 18,886 इकाई रही थी। कोविड-19 महामारी के दौरान ‘लॉकडाउन’ लगने से बिक्री पर प्रभाव पड़ा था।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष ‘बदलाव का वर्ष’ रहा है।
कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट ने घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में कुल एक लाख से अधिक ग्राहक बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।
भाषा
रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.