scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने निमेश पटेल

बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने निमेश पटेल

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने निमेश पटेल को संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

बीएआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि नव-निर्वाचित अध्यक्ष पटेल ने सरकार से निर्माण की सामग्री लागत में भारी वृद्धि, कुशल जनशक्ति की कमी, एक नियामक प्राधिकरण की आवश्यकता और निर्माण उद्योग को ‘उद्योग’ का दर्जा देने का आग्रह किया। उन्होंने सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इन मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया।

इसके अलावा पटेल ने रियल्टी क्षेत्र के लिए रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) की तर्ज पर ‘सीमेंट नियामक प्राधिकरण’ बनाने की मांग भी की है।

पटेल ने बीएआई के 51वें अध्यक्ष के रूप में पद संभालने के बाद कहा, ‘सभी निर्माण सामग्री की तेजी से बढ़ती कीमतों के कारण भारतीय निर्माण उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के तरीकों और साधनों पर काम करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।’

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments