scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतनिम्बस नोएडा में 1,100 करोड़ रुपये के निवेश से करेगी आवासीय परियोजना का विकास

निम्बस नोएडा में 1,100 करोड़ रुपये के निवेश से करेगी आवासीय परियोजना का विकास

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी निम्बस ग्रुप नोएडा में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी नोएडा के सेक्टर 168 में ‘अरिस्टा लक्स’ परियोजना में 342 अपार्टमेंट विकसित करेगी।

निम्बस ग्रुप के प्रवर्तक बिपिन अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम नोएडा में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेंगे। कुल निवेश 1,100 करोड़ रुपये होगा।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी 10 एकड़ की रुकी हुई आवासीय परियोजना में ‘को-डेवलपर’ बन गई है। इसे मूल रूप से सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड ने 2011-12 में शुरू किया था।

इस परियोजना के पहले चरण में छह एकड़ भूमि में फैले करीब 600 अपार्टमेंट पहले ही ग्राहकों को सौंपे जा चुके हैं।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ अब हम करीब चार एकड़ जमीन पर चार टावर विकसित कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि कुल निवेश में से इस पर करीब 500 करोड़ रुपये निर्माण पर खर्च होंगे।

निम्बस ग्रुप ने नोएडा में कई आवासीय परियोजनाएं विकसित की हैं, जिनमें करीब 8,000 मकान शामिल हैं। यह वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुछ और परियोजनाओं का निर्माण कर रही है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments