scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशअर्थजगतनाइका का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर पांच करोड़ रुपये पर

नाइका का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर पांच करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) नाइका ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर पांच करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसे वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 3.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

सौंदर्य प्रसाधन एवं फैशन जगत की कंपनी नाइका की आलोच्य तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 41 प्रतिशत बढ़कर 1,148.42 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 816.99 करोड़ रुपये रहा था।

नाइका ने कहा कि बीती तिमाही के दौरान सालाना आधार पर उसका सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) 47 प्रतिशत बढ़कर 2,155.8 करोड़ रुपये हो गया।

इसके साथ ही कंपनी ने देश में अपना दूसरा ‘अवेदा एक्स’ नाइका सैलून और दिल्ली में पहला सैलून खोलने की भी घोषणा की।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments