scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएमआर के तीन हवाईअड्डों में निवेश करेगा एनआईआईएफ

जीएमआर के तीन हवाईअड्डों में निवेश करेगा एनआईआईएफ

Text Size:

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड के साथ एक वित्तीय साझेदारी के तहत नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) तीन हवाईअड्डा परियोजनाओं में निवेश करेगा।

जीएमआर ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में निवेश फर्म एनआईआईएफ के साथ वित्तीय साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए 631 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस हवाईअड्डे का उद्घाटन 11 दिसंबर को होने वाला है।

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की अनुषंगी इकाई जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड ने कहा कि मोपा हवाईअड्डे के परिचालन के लिए गठित जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर के तौर पर 631 करोड़ रुपये का निवेश एनआईआईएफ करेगा।

जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन (हवाईअड्डा व्यवसाय) जीबीएस राजू ने कहा कि एनआईआईएफ दो अन्य हवाईअड्डों के लिए भी निवेश करेगा जिनमें आंध्र प्रदेश के भोगपुरम स्थित नया हवाईअड्डा भी शामिल है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments