scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनआईआईएफ ने आईबस में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का किया निवेश

एनआईआईएफ ने आईबस में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का किया निवेश

Text Size:

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर आईबस नेटवर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 1,660 करोड़ रुपये) के निवेश की बुधवार को घोषणा की।

बयान के अनुसार, आईबस अपनी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए परिचालन बढ़ाने और अधिग्रहण के जरिये वृद्धि को गति देने को लेकर कोष का इस्तेमाल करेगी।

एनआईआईएफ ने अपने ‘मास्टर फंड’ से कंपनी में निवेश किया है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी (समूह) राम सेल्लारत्नम ने कहा, ‘‘ हम सही निवेश साझेदार की तलाश में थे। एनईआईएफ के साथ हमें ऐसे साझेदार मिले जो हमारे दृष्टिकोण से पूरी तरह से मेल खाते हैं।’’

मास्टर फंड के मुख्य कार्यकारी विनोद गिरी ने कहा कि यह इंफ्रास्ट्रक्चर फंड द्वारा आठवां और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में दूसरा निवेश है। यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी की बदलाव की शक्ति में विश्वास को रेखांकित करता है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments