scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशअर्थजगतनाइजीरिया ने भारतीय व्यवसायों से कहा, लागोस मुक्त क्षेत्र से मिलेगी अमेरिकी बाजार में तरजीही पहुंच

नाइजीरिया ने भारतीय व्यवसायों से कहा, लागोस मुक्त क्षेत्र से मिलेगी अमेरिकी बाजार में तरजीही पहुंच

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) नाइजीरिया का लागोस मुक्त क्षेत्र (एलएफजेड) अमेरिका और अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों में तरजीही पहुंच देता है और भारतीय व्यवसाय यहां उत्पादों का निर्माण या संयोजन कर सकते हैं।

एलएफजेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अदेसुवा लाडोजा ने रविवार को यह पेशकश करते हुए कहा कि इससे मुख्य रूप से उच्च अमेरिकी शुल्क से प्रभावित उद्योगों को लाभ होगा।

उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका के भारत पर उच्च शुल्क लगाने से कपड़ा, चमड़ा और वाहन कलपुर्जा सहित दूसरे क्षेत्रों की कंपनियों के लिए चुनौतियां पैदा हुई हैं।

अमेरिका ने भारत में बने उत्पादों पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है। इससे अमेरिका को भारत से होने वाले लगभग 49 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात पर असर पड़ सकता है।

लाडोजा ने कहा, ”लागोस मुक्त क्षेत्र की विशिष्ट स्थिति यह है कि अमेरिका को नाइजीरियाई निर्यात पर 14 प्रतिशत तक का न्यूनतम शुल्क लगता है, जो कई अन्य देशों पर लागू शुल्कों से काफी कम है।”

उन्होंने कहा कि भारतीय व्यवसाय एलएफजेड में अपनी इकाई स्थापित कर उत्पादों का विनिर्माण या संयोजन कर सकते हैं और भारत से सीधे निर्यात की तुलना में काफी कम शुल्क का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के अलावा एलएफजेड अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों तक तरजीही पहुंच देता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments