scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमजबूत हाजिर मांग के कारण निकेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण निकेल वायदा कीमतों में तेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल की कीमत 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,848.5 रुपये प्रति किलो हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलिवरी वाले निकेल अनुबंध का भाव 23.5 रुपये यानी 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,848.5 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 3,097 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments