scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएचपीसी का 20 अरब येन कर्ज के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपारेशन के साथ समझौता

एनएचपीसी का 20 अरब येन कर्ज के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपारेशन के साथ समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना विकसित करने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के साथ 20 अरब जापानी येन (लगभग 1,100 करोड़ रुपये) के कर्ज के लिए समझौता किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि जेबीआईसी के कर्ज का सह-वित्त पोषण जापान एमयूएफजी बैंक लि. और जापान का बैंक ऑफ योकोहामा लि. करेगा।

बयान के अनुसार, एनएचपीसी ने बीकानेर में 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना सहित नवीकरणीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जेबीआईसी से 20 अरब जापानी येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

ऋण समझौते पर एनएचपीसी और जेबीआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।

यह सुविधा जेबीआईसी के हरित परिचालन (आर्थिक वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक कदम) के तहत दी गयी है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करता है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments