scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएचएआई ने सलाहकार कंपनियों से पर्यवेक्षण के लिए प्रति इंजीनियर परियोजनाएं 10 तक सीमित कीं

एनएचएआई ने सलाहकार कंपनियों से पर्यवेक्षण के लिए प्रति इंजीनियर परियोजनाएं 10 तक सीमित कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण या रखरखाव की निगरानी के लिए परामर्श फर्मों को प्रति इंजीनियर अधिकतम 10 परियोजनाओं तक सीमित रखा जाएगा।

एनएचएआई ने बयान में कहा कि यह देखा गया है कि स्वतंत्र इंजीनियर, प्राधिकरण इंजीनियर या पर्यवेक्षण सलाहकार के रूप में काम करने वाली परामर्श फर्म कई परियोजनाओं के पर्यवेक्षण दायित्व एक नामित इंजीनियर को सौंप रही हैं।

एनएचएआई ने कहा, “प्रति इंजीनियर अधिकतम 10 परियोजनाओं की सीमा 60 दिन के बाद लागू होगी, जिससे परामर्शदाता फर्मों को इस अवधि में उचित समायोजन करने का समय मिल जाएगा।”

विनिर्देशों और अनुबंध प्रावधानों का अनुपालन मुख्य रूप से किसी विशेष परियोजना के लिए नियुक्त नामित ‘इंजीनियर’ के माध्यम से परामर्शदाता की टीम द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

बयान के अनुसार, “हाथ में अधिक संख्या में परियोजनाएं होने के कारण, नामित इंजीनियर संविदागत दायित्वों को पूरा नहीं कर सकते हैं, जिससे परियोजनाओं की गुणात्मक और मात्रात्मक निगरानी का उद्देश्य विफल हो सकता है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments