नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 4,076 करोड़ रुपये में 60 मामलों का निपटारा कर दिया। इन मामलों में दावा राशि 14,590 करोड़ रुपये थी।
एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि निपटारा राशि दावा राशि की करीब 28 फीसदी है।
वित्त वर्ष 2020-21 में उसने 14,207 करोड़ रुपये की दावा राशि वाले 60 मामलों का निपटारा 5,313 करोड़ रुपये में किया था।
एनएसएआई ने स्वतंत्र विशेषज्ञों की तीन समाधान समितियों (सीसीआईई) के परामर्श से समाधान प्रक्रिया शुरू की थी। प्रत्येक समिति में तीन सदस्य हैं जो न्यायपालिका, लोक प्रशासन, वित्त या निजी क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ हैं।
सीसीआईई के अतिरिक्त एनएचएआई ने विवाद समाधान बोर्ड की भी स्थापना की है।
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.