scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अगले तीन दशक महत्वपूर्णः टाटा स्टील सीईओ

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अगले तीन दशक महत्वपूर्णः टाटा स्टील सीईओ

Text Size:

जमशेदपुर, सात फरवरी (भाषा) टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत के लिए विकास के मामले में अगले तीन दशक महत्वपूर्ण हैं।

नरेंद्रन ने मंगलवार को यहां सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) के एक कार्यक्रम में कहा कि चीन पिछले 30-40 वर्षों के दौरान तेजी से उभरा है लेकिन अगले 30 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल चीन दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है और हम दूसरे स्थान पर हैं। इस्पात क्षेत्र के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए हमें इस्पात की कीमतों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना होगा।’’

इस्पात उत्पादक कंपनी के प्रमुख नरेंद्रन ने कहा, ‘‘आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में पिछले दो-तीन वर्षों में तेजी देखी गई है। इसकी वजह से निजी इस्पात कंपनी की आपूर्ति में वृद्धि हुई है।’’

हालांकि, नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील का जमशेदपुर संयंत्र घनी आबादी वाले इलाके में स्थित होने से इसके और विस्तार की संभावना नहीं रह गई है।

उन्होंने टाटा स्टील के विकास में श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कई पीढ़ियों से जुड़ी इस कंपनी में प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों ने इसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments