लंदन, 24 मार्च (भाषा) ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता के तहत तीसरे दौर की बातचीत की मेजबानी अगले महीने भारत करेगा।
डीआईटी द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि नए व्यापार समझौते के लिए संधि के मसौदे पर वार्ता के दूसरे दौर के दौरान चर्चा की गई थी, जो पिछले शुक्रवार को लंदन में संपन्न हुई थी।
भारतीय अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तकनीकी वार्ता के लिए लंदन में था। यह वार्ता हाइ्ब्रिड तरीके से हुई थी। इसमें कुछ वार्ताकार ब्रिटेन में मौजूद थे, जबकि कुछ अन्य ने वर्चुअल माध्यम से इसमें भाग लिया।
बयान में कहा गया है, ‘‘बातचीत के इस दौर में, संधि के मसौदे पर चर्चा की गई, जो समझौते का स्वरूप तय करेगा।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.