scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनयी नियुक्तियों, आर्थिक वृद्धि से भारत में वाणिज्यिक पीसी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद: डेल

नयी नियुक्तियों, आर्थिक वृद्धि से भारत में वाणिज्यिक पीसी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद: डेल

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) डेल टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि नयी नियुक्तियों और आर्थिक वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष में उसके वाणिज्यिक व्यक्तिगत कम्प्यूटर की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

डेल टेक्नोलॉजीज इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और महाप्रबंधक (ग्राहक समाधान समूह) इंद्रजीत बेलगुंडी ने कहा कि तेजी से प्रौद्योगिकी को अपनाने की वजह से भी कंपनी के वाणिज्यिक उपकरणों की बिक्री बढ़ेगी।

उन्होंने कंपनी के एक नए वाणिज्यिक व्यक्तिगत कम्प्यूटर पोर्टफोलियो की पेशकश के मौके पर यह बात कही।

बेलगुंडी ने कहा, ”हर साल नए छात्र कार्यबल में शामिल हो रहे हैं। पुराने उपकरणों को बदला भी जा रहा है। प्रौद्योगिकी का नया संस्करण अब आ रहा है और कई ग्राहक जिन्होंने महामारी के दौरान उपकरण लिए थे, वे अब उन्नत संस्करण लेना चाह रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि साथ ही भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद से बिक्री बढ़ाने के भरपूर अवसर हैं।

कंपनी ने 1.11 लाख रुपये से 2.61 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाले पांच नए मॉडल पेश किए हैं। इसके अलावा डेल ने ‘प्रिसिजन’ श्रृंखला के तहत 2.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर एक लैपटॉप भी पेश किया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments