नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की नेटवर्क सेवाओं में शुक्रवार सुबह पांच मिनट के लिए आई तकनीकी दिक्कतों को दस मिनट में ठीक कर सेवाओं को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
एयरटेल के कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर अपनी दिक्कतों को साझा करते हुए कहा कि उनका मोबाइल डेटा और ब्रॉडबैंड कनेक्शन काम नहीं कर रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह करीब 5 मिनट तक हमारी इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं। इस पर तुरंत कार्रवाई की गई और अगले 10 मिनट में नेटवर्क पूरी तरह से सामान्य हो गया। हमें अपने ग्राहक को हुई असुविधा के लिए काफी खेद है।’
नेटवर्क सेवा में दिक्कतों का पता लगाने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक एयरटेल की डेटा सेवाओं में व्यवधान लगभग पूरे देश में देखी गई।
भाषा जतिन
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.