scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनेपाल के वित्त मंत्री ने प्रवासियों से देश में डॉलर खाते खोलने का अनुरोध किया

नेपाल के वित्त मंत्री ने प्रवासियों से देश में डॉलर खाते खोलने का अनुरोध किया

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 15 अप्रैल (भाषा) नेपाल सरकार ने विदेशों में रह रहे नेपालियों से कहा है कि आर्थिक संकट से गुजर रहे अपने देश के बैंकों में वे डॉलर खाते (विदेशी मुद्रा खाते) खुलवाएं और निवेश करें।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पर्यटन घटने से नेपाल के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

प्रवासी नेपाली संघ (एनआरएनए) द्वारा आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवासी नेपालियों द्वारा नेपाल के बैंकों में डॉलर खाते खोलने से देश को विदेशी मुद्रा की कमी के संकट से उबरने में मदद मिलेगी।

शर्मा ने कहा, ‘‘यदि 1,00,000 प्रवासी नेपाली देश के बैंकों में 10,000 डॉलर की दर से खाते खोलते हैं तो नकदी की कोई कमी नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अगले छह से सात महीने के लिए माल एवं सेवाएं खरीदने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा है। नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय बैंक के पास 9.58 अरब डॉलर का कोष है।’’

उन्होंने कहा कि नेपाल आने वाले पर्यटकों को नि:शुल्क वीजा देने के बारे में चर्चा चल रही है जो प्रवासियों के लिए भी सुगम होगा।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments