काठमांडू, छह अप्रैल (भाषा) नेपाल को भारत के ऊर्जा बाजार में अतिरिक्त 325 मेगावाट बिजली निर्यात करने की अनुमति मिल गई है, जिससे उसका कुल बिजली निर्यात बढ़कर 364 मेगावाट हो गया है।
नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के योजना उप प्रबंध निदेशक प्रदीप थिके ने बुधवार को कहा कि भारतीय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपाल बिजली को भारतीय बाजार में अतिरिक्त 325 मेगावाट बिजली बेचने की अनुमति दी है।
नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय ने भी बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत ने बिजली बेचने की अनुमति दे दी है।
एनईए के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि काली गंडकी, मर्सयांगडी, मध्य मर्सयांगडी और लिखू 4 से उत्पन्न बिजली की आपूर्ति जुलाई के बाद भारत को की जाएगी, जब बारिश का मौसम आते ही नेपाल के पास बिजली अधिशेष हो जाएगा।
नेपाल इस समय घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत से औसतन 300 मेगावाट बिजली का आयात कर रहा है क्योंकि सर्दियों के मौसम में वहां बिजली उत्पादन कम हो जाता है।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की हाल की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने बिजली क्षेत्र में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.