मुंबई, 24 मार्च (भाषा) नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन (एनएसी) 27 मार्च से अपनी मुंबई-काठमांडू उड़ान फिर शुरू करने जा रही है। कोविड-19 महामारी की वजह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करीब दो साल से बंद रहने के बाद अब फिर शुरू होने जा रही हैं।
भारत सरकार ने 27 मार्च से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू करने की अनुमति दी है। इसके आद नेपाल की राष्ट्रीय एयरलाइन ने मुंबई से अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
एक बयान में कहा गया है कि एएनसी मुंबई-काठमांडू मार्ग पर एयरबस-320 के साथ रविवार, बुधवार और शुक्रवार को सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगी।
यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एयरलाइन अप्रैल में ‘दो टिकटों की बुकिंग पर एक मुफ्त टिकट’ की पेशकश कर रही है।
भाषा रिया
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.