नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) भारत और ओमान के बीच एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत का दौर जल्द पूरा होने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह संभावना जताई।
दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एफटीए पर दूसरे दौर की बातचीत इसी महीने मस्कट में हुई थी।
केंद्रीय वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्पादन क्षमता, विनिर्माण और उत्पादों को लेकर ओमान की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से काफी हद तक समानता है। भारत और यूएई के बीच पहले ही एफटीए लागू हो चुका है।
बर्थवाल ने कहा, ‘ओमान के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति बहुत अच्छी रही है और दोनों ही पक्ष इसे पूरा करने के इच्छुक हैं। ऐसे में हमें लगता है कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।’
दोनों ही पक्षों के बीच समझौते के अधिकांश बिंदुओं पर बातचीत हो चुकी है।
खाड़ी देशों में से ओमान भारत का तीसरा बड़ा निर्यातक गंतव्य है। दोनों देशों के बीच व्यापार पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 12.39 अरब डॉलर हो गया था।
खाड़ी सहयोग परिषद के साथ एफटीए पर बातचीत शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर वाणिज्य सचिव ने कहा कि भारत ने इसके सदस्य देशों को अलग-अलग समझौते करने या संगठन के तौर पर भारत से एफटीए करने का विकल्प दिया हुआ है।
यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते की प्रगति पर मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। वहीं आइसलैंड, लीस्टेंशटाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड के समूह ईएफटीए के साथ भी व्यापार समझौते पर वार्ता जारी है।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.