scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरत्न एवं आभूषण क्षेत्र में महिलाओं के बारे में अधिक आंकड़े उपलब्ध कराने की जरूरत : ईरानी

रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में महिलाओं के बारे में अधिक आंकड़े उपलब्ध कराने की जरूरत : ईरानी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने मंगलवार को रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में महिलाओं के बारे में व्यापक आंकड़ों की कमी पर चिंता व्यक्त की और उद्योग को इस मुद्दे पर गौर करने का सुझाव दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस सवाल से सबसे अधिक परेशान हूं, वह यह है कि जब आप रत्न एवं आभूषण के कारोबार में महिलाओं के बारे में बात करते हैं और इस अवधारणा पर शोध करने का प्रयास करते हैं तो आंकड़े और अध्ययन बहुत कम और बिखरे होते हैं।’’

वह आभूषण निर्यात के कारोबार में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने पर रत्न एवं आभूषण निर्यातकों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान भारत का रत्न एवं आभूषण निर्यात 7.73 प्रतिशत घटकर 17.16 अरब डॉलर रहा है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments