scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनये तरह के आर्थिक अपराधों से निपटने के लिये व्यवस्था को चाक चौबंद करने की जरूरत: मल्होत्रा

नये तरह के आर्थिक अपराधों से निपटने के लिये व्यवस्था को चाक चौबंद करने की जरूरत: मल्होत्रा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) मनोनीत राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बृहस्वतिवार को कहा कि नये तरह के आर्थिक अपराधों से निपटने के लिये व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने की जरूरत है।

‘आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए मल्होत्रा ने आर्थिक अपराधों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत बनाने की जरूरत बतायी।

इस सत्र में जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भ्रष्टाचार-निरोधक कार्यसमूह (एसीडब्ल्यूजी) के लिये भारत की प्राथमिकताओं का जिक्र किया गया। भारत आधिकारिक रूप से एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता संभालने जा रहा है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘भारत की अध्यक्षता के दौरान औपचारिक और अनौपचारिक रूप से सूचना साझा करने में बेहतर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयास होंगे। साथ ही चोरी की गई संपत्ति को प्राप्त करने के लिये मजबूत प्रणाली बनाने पर जोर होगा।’’

कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों की जांच में अंतरराष्ट्रीय सहयोग से संबंधित मामलों की चर्चा की गयी।

मल्होत्रा ने जी-20 भ्रष्टाचार-निरोधक कार्य समूह और वित्तीय कार्यबल समूह के बीच तालमेल के बारे में बात की। उन्होंने आर्थिक अपराधों के मामले में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments