नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) दिवाला न्यायाधिकरण एनसीएलटी ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह रियल एस्टेट कंपनी वेव मेगासिटी के मामलों की जांच करे।
एसीएलटी को शिकायत मिली थीं कि वेव मेगासिटी ने घर खरीदारों के धन को कथित रूप से हड़प लिया है।
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि घर खरीदारों ने ऐसे सबूत दिए हैं कि वेव मेगासिटी उनसे भारी मात्रा में नकदी ले रही थी, लेकिन उन्हें फ्लैटों का कब्जा देने या पैसे वापस करने में विफल रही है।
पीठ ने कहा, ‘‘उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर हम केंद्र सरकार को मामले में जरूरी जांच करने का निर्देश देते हैं।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.