scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएनसीएलएटी ने वडराज सीमेंट के लिए नुवोको विस्टास की बोली के खिलाफ याचिका खारिज की

एनसीएलएटी ने वडराज सीमेंट के लिए नुवोको विस्टास की बोली के खिलाफ याचिका खारिज की

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने दिवाला समाधान प्रक्रिया के दौरान निरमा समूह की सीमेंट कंपनी नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन द्वारा वडराज सीमेंट के अधिग्रहण के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

एनसीएलएटी की दिल्ली पीठ ने एनसीएलएटी मुंबई के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें एक अप्रैल 2025 को नुवोको विस्टास की वडराज सीमेंट के लिए योजना को मंजूरी दी गई थी। योजना में 1,800 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान शामिल है।

एनसीएलएटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक भूषण और सदस्य (तकनीकी) बरुण मित्रा की दो सदस्यीय पीठ ने वडराज सीमेंट के एक कर्मचारी और कर्मचारियों के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा उनके ग्रेच्युटी बकाया के भुगतान पर नुवोको विस्टास की बोली को मंजूरी देने के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात की वडराज सीमेंट पर कुल 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।

एनसीएलएटी ने कहा कि वडराज सीमेंट के परिसमापन का औसत मूल्य 1,080 करोड़ रुपये है, जबकि उचित मूल्य 1,668 करोड़ रुपये है। नुवोको द्वारा दी गई योजना का मूल्य इससे अधिक है।

नुवोको विस्टास ने अपनी सहायक कंपनी वान्या कॉरपोरेशन के माध्यम से वडराज सीमेंट का अधिग्रहण किया। कर्जदाताओं की समिति ने नुवोको की बोली को 100 प्रतिशत बहुमत से मंजूरी दी थी।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments