scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनबीएफसी का एयूएम 2022-23 में 8-10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद : रिपोर्ट

एनबीएफसी का एयूएम 2022-23 में 8-10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 14 मार्च (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (खुदरा) की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) के वित्त वर्ष 2021-22 में 5-7 प्रतिशत और 2022-23 में 8-10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) के एयूएम में चालू वित्त वर्ष के दौरान 8-10 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 9-11 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इक्रा रेटिंग्स की उपाध्यक्ष (वित्तीय क्षेत्र रेटिंग) मनुश्री सागर ने कहा कि एनबीएफसी-खुदरा खंड में व्यक्तिगत ऋण, सूक्ष्म वित्त और गोल्ड लोन वृद्धि की अगुवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि अन्य पारंपरिक परिसंपत्ति खंड, जिसमें वाहन ऋण और व्यावसायिक ऋण शामिल हैं, अभी भी दबाव का सामना कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि एनबीएफसी (थोक) के एयूएम में चालू वित्त वर्ष के दौरान कमी होगी और यह वित्त वर्ष 2022-23 में स्थिर रहेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments