नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लि. को राजस्थान में लगभग 3,700 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से 95 एकड़ में मिश्रित उपयोग वाली परियोजना के विकास और विपणन का ठेका मिला है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे ‘राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) की 95 एकड़ जमीन पर राजस्थान मंडपम सम्मेलन केंद्र, वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) टावर, आईटी टावर, लक्जरी होटल और नए वाणिज्यिक एवं आवासीय बुनियादी ढांचे के डिजाइन, विनिर्माण और विपणन के लिए प्रमुख एजेंसी के रूप में चुना गया है।’’
यह जमीन टोंक रोड पर बी2 बाइपास के पास स्थित है।
राजस्थान सरकार ने लगभग 3,700 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली इस परियोजना को मंजूरी दे दी है।
राजस्थान मंडपम सम्मेलन केंद्र को लगभग 25 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाने का प्रस्ताव है। इसकी कुल क्षमता 7,500 सीट की होगी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.