नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) डिजिटल गेमिंग और स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज की स्वामित्व वाली नजारा टेक्नोलॉजीज एफजी एलएलसी ने ग्रिफ्फिन गेमिंग पार्टनर्स में 30 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नजारा टेक्नोलॉजीज शुरुआत में ग्रिफ्फिन गेमिंग में दस करोड़ और शेष 20 करोड़ रुपये का निवेश अगले तीन वर्ष के दौरान करेगी।
नजारा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष अग्रवाल ने कहा, ‘‘ग्रिफिन गेमिंग पार्टनर्स ने स्मार्ट तरीके से निवेश जुटाने की तलाश में दुनिया भर के उद्यमियों के बीच खुद को ‘गो-टू गेमिंग वित्त’ के रूप में स्थापित किया है।’’
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.