scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतनायरा एनर्जी अल्पांश शेयरधारकों को पुनर्खरीद का प्रस्ताव देगी

नायरा एनर्जी अल्पांश शेयरधारकों को पुनर्खरीद का प्रस्ताव देगी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) भारत की सबसे बड़ी निजी खुदरा ईंधन कंपनी नायरा एनर्जी अल्पांश शेयरधारकों से 731 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.59 करोड़ बकाया शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नायरा एनर्जी को पहले एस्सार ऑयल के नाम से जाना जाता था। यह बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध थी। इसके इक्विटी शेयरों को 17 फरवरी, 2016 से स्वैच्छिक रूप से दोनों शेयर बाजारों से हटा दिया गया था।

कंपनी ने बयान में कहा, “नायरा एनर्जी के निदेशक मंडल ने तीन मार्च, 2025 को अपने अल्पांश शेयरधारकों को 731 रुपये प्रति शेयर की दर से 2,59,08,262 शेयर की पुनर्खरीद का प्रस्ताव देने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य अल्पांश शेयरधारकों को बाहर निकलने का अवसर प्रदान करना है।”

पूर्ववर्ती प्रवर्तक इकाई ने सूचीबद्धता से हटने की प्रक्रिया के दौरान गैर-प्रवर्तक सार्वजनिक शेयरधारकों से इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया था, जो शेयर बाजार पर ‘रिवर्स बुक बिल्डिंग’ के माध्यम से और फिर फरवरी, 2016 से फरवरी, 2017 तक ‘एक्जिट ऑफर’ के माध्यम खरीदे गए थे।

हालांकि, दो लाख से अधिक खुदरा शेयरधारक ऐसे हैं जिन्होंने कंपनी के शेयर बाजारों से हटने और उसके बाद कंपनी से बाहर निकलने के प्रस्ताव में भाग नहीं लिया था। इन शेयरधारकों के पास आज भी कंपनी के शेयर हैं।

बयान के अनुसार, “चूंकि, कंपनी के इक्विटी शेयरों का किसी भी शेयर बाजार पर कारोबार नहीं होता है, इसलिए अल्पांश शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी को बेच या उसका मौद्रीकरण नहीं कर पाते हैं। अल्पांश शेयरधारक अक्सर कंपनी से अनुरोध करते रहे हैं कि उन्हें बाहर निकलने का अवसर दिया जाए।”

इसके बाद निदेशक मंडल ने अल्पांश शेयरधारकों को पुनर्खरीद प्रस्ताव देने का निर्णय लिया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments