मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) 25 दिसंबर से वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन शुरू करेगा। प्रारंभिक चरण में दिन में 23 निर्धारित उड़ानें संचालित की जाएंगी।
सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पहले महीने में हवाई अड्डा सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे तक संचालित होगा और इस दौरान हवाई अड्डा प्रति घंटे अधिकतम 10 उड़ानों का संचालन संभाल सकेगा।
इस हवाई अड्डे का विकास नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएएल) द्वारा किया गया है, जो अदाणी समूह और महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको) के संयुक्त स्वामित्व वाली एक विशेष इकाई है।
भाषा
योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
