scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदूसरे कार्यकाल के लिए प्रयास नहीं करेंगे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख लिमये

दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयास नहीं करेंगे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख लिमये

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम लिमये ने बुधवार को कहा कि वह शेयर बाजार में प्रमुख के पद पर एक और कार्यकाल के लिए प्रयास नहीं करेंगे। उनका पांच वर्ष का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो जाएगा।

एनएसई संचालन चूक और को-लोकेशन मामले में नियामकीय जांच के घेरे में है।

लिमये ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘मैंने निदेशक मंडल को सूचित कर दिया है कि मैं दूसरा कार्यकाल पाने का इच्छुक नहीं हूं, अत: मैं जारी प्रक्रिया में आवेदन नहीं करूंगा, इसमें हिस्सा नहीं लूंगा। मेरा कार्यकाल 16 जुलाई 2022 को समाप्त हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बहुत कठिन दौर में संगठन का नेतृत्व किया और एनएसई को स्थिर तथा मजबूत करने और उसमें परिवर्तन लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। हमने नियंत्रण, शासन, प्रौद्योगिकी, नियामकीय प्रभावशीलता और व्यापार वृद्धि के मामले में लंबा सफर तय किया है।’’

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद के लिए हाल में उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

हालांकि, लिमये को एक और कार्यकाल मिल सकता है लेकिन सेबी के नियमों के मुताबिक अगला कार्यकाल पाने के लिए उन्हें अन्य उम्मीदवारों से स्पर्धा करनी होगी।

लिमये को एनएसई का प्रमुख जुलाई, 2017 में बनाया गया था। उनके कार्यकाल में एनएसई का राजस्व वित्त वर्ष 2016-17 के 2,681 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 8,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समान अवधि में शुद्ध लाभ भी 1,219 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,400 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments