नई दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) नाटको फार्मा लिमिटेड का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 320.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फार्मास्युटिकल खंड की आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
नाटको फार्मा ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 75 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के 410.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 884.6 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का फार्मास्युटिकल खंड का राजस्व पिछले साल की पहली तिमाही के 409.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 883.6 करोड़ रुपये हो गया। इसमें कंपनी की इकाई नाटको फार्मा (कनाडा) इंक को निपटान समझौते के तहत प्राप्त दावों के समाधान से होने वाली आय शामिल है।
कंपनी ने कहा कि कृषि रसायन खंड ने एक करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 60 लाख रुपये था।
पहली तिमाही में कुल खर्च 533.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 336.3 करोड़ रुपये था।
नाटको ने कहा कि उसने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) योजना के तहत कुल 29.1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया।
नियामकीय सूचना में कहा गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक दो रुपये के इक्विटी शेयर पर 3.50 रुपये के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.