scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतनैटको की 2,100 करोड़ रुपये में एडकॉक इनग्राम में लगभग 36 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश

नैटको की 2,100 करोड़ रुपये में एडकॉक इनग्राम में लगभग 36 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) नैटको फार्मा ने दक्षिण अफ्रीकी दवा कंपनी एडकॉक इनग्राम होल्डिंग्स में लगभग 36 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,100 करोड़ रुपये तक के नकद सौदे में खरीदने की पेशकश की है।

हैदराबाद स्थित इस कंपनी ने कहा कि उसने एडकॉक इनग्राम होल्डिंग्स को 75 रैंड (4.271 डॉलर) प्रति शेयर की नकद पेशकश पर अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक पक्का प्रस्ताव पेश किया है।

नैटको ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यदि प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो कंपनी के पास एडकॉक इनग्राम में 35.75 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जिसका मूल्य चार अरब रैंड (22.6 करोड़ डॉलर) होगा।

कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से नैटको की कुल शेयरधारिता 51,643,319 इक्विटी शेयरों की हो जाएगी, जिससे कुल मिलाकर चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 35.75 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त होगा।

एडकॉक इनग्राम का अनुमानित मूल्यांकन 11 अरब रैंड (63.2 करोड़ डॉलर) है।

कंपनी ने कहा कि अनुमान है कि अधिग्रहण के बाद, एडकॉक एक निजी दक्षिण अफ्रीकी व्यवसाय के रूप में काम करना जारी रखेगी, जिसे दो महत्वपूर्ण रणनीतिक शेयरधारकों, बिडवेस्ट (64.25 प्रतिशत) और नैटको (35.75 प्रतिशत) (पहले की हिस्सेदारी समेत) का समर्थन प्राप्त होगा।

वर्तमान में नैटको के पास एडकॉक इनग्राम में 0.80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments