नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजेश नांबियार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अब नैसकॉम के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।
उद्योग निकाय ने बयान में कहा कि वह देबजानी घोष का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल नवंबर, 2024 में पूरा होगा।
नांबियार ने कॉग्निजेंट के सीएमडी पद से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
नैसकॉम ने बयान में नांबियार को अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। वह नवंबर, 2024 में देबजानी घोष का कार्यकाल पूरा होने पर उनका स्थान लेंगे।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.