विजयवाड़ा, 23 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि राज्य सभी प्रौद्योगिकियों व नवोन्मेषण के मामले में अग्रणी बनकर उभरेगा।
उन्होंने भविष्य की प्रौद्योगिकियों पर अपना ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।
विजयवाड़ा में ‘इन्वेस्टोपिया’ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में अग्रणी होगा।
नायडू ने कहा, ‘‘ मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह सिर्फ एक क्षेत्र में ही नहीं, हर क्षेत्र में शीर्ष पर होगा। ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक, वैमानिकी भविष्य की सभी प्रौद्योगिकियां पर हम ध्यान दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्य बड़े पैमाने पर कृत्रिम मेधा (एआई) का लाभ उठाएगा।
नायडू ने कहा कि वह हमेशा से आंध्र प्रदेश के लोगों के लाभ के लिए निवेशक समर्थक और निवेशक-हितैषी रहे हैं, जिसका लक्ष्य ‘‘ गरीबी उन्मूलन एवं धन सृजन’’ है।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आंध्र प्रदेश निवेश के लिए सर्वोत्तम स्थान है। राज्य में आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद है और 1,000 किलोमीटर लंबी तटरेखा जैसी अनूठी सुविधाएं भी हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य कृषि, बागवानी, जलीय कृषि और नकदी फसलों का केंद्र है। साथ ही प्रौद्योगिकी, डिजिटल क्षेत्र और मानव संसाधन में भी इसकी स्थिति मजबूत है।
नायडू ने कहा कि इसके अलावा राज्य का लक्ष्य 2030 तक केंद्र के 500 गीगावाट हरित ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य में 160 गीगावाट का योगदान करना है।
मुख्यमंत्री ने अमरावती में ‘ग्रीन हाइड्रोजन वैली’ की हाल ही में की गई घोषणा का उल्लेख किया और ग्रीनफील्ड राजधानी शहर में अपनी क्वांटम वैली पहल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख ने कहा कि सर्च इंजन गूगल अमेरिका के बाहर विशाखापत्तनम में अपना सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने जा रहा है।
निवेशकों से आंध्र प्रदेश के साथ साझेदारी करने का आग्रह करते हुए नायडू ने उनकी हर पहल को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि विश्वास बहुत जरूरी है और इसे रातों-रात नहीं बनाया जा सकता…इसमें समय लगता है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.