कोहिमा, 22 मार्च (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने मंगलवार को विधानसभा में 2022-23 के लिये बजट पेश किया। बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया और खर्च में कमी लाने के उपाय किये गये हैं। इसमें अगले वित्त वर्ष में 2,212.74 करोड़ रुपये घाटा रहने का अनुमान लगाया गया है।
वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे रियो ने बजट में अगले वित्त वर्ष में सकल प्राप्तियां 24,389.80 करोड़ रुपये और कुल व्यय 24,239.50 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में 150.30 करोड़ रुपये का अधिशेष होता। लेकिन पहले का घाटा 2,363.04 करोड़ रुपये होने से एक अप्रैल, 2022 से शुरू वित्त वर्ष में घाटा 2,212.74 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
बजट में चालू वित्त वर्ष 2021-22 में घाटा 2,363.04 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। जबकि पूर्व में इसके 2,679.46 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।
रियो ने कहा कि सरकार ने राजस्व व्यय में 20 प्रतिशत कमी लाने को लेकर खर्च में कटौती के प्रस्ताव किये हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने खाली पड़े पदों को भरने के लिये नियुक्तियां टालने और अधिकारियों के लिये वाहन खरीदने पर रोक का भी प्रस्ताव किया है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.