scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमेरा सपना है दिल्ली-जयपुर के बीच देश का पहला इलेक्ट्रिक राजमार्ग : गडकरी

मेरा सपना है दिल्ली-जयपुर के बीच देश का पहला इलेक्ट्रिक राजमार्ग : गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली से जयपुर के बीच भारत का पहला इलेक्ट्रिक राजमार्ग बनाना उनका सपना है।

यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मणिपुर, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में रोपवे केबल स्थापित करने के लिए सरकार को अब तक 47 प्रस्ताव मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सपना है दिल्ली से जयपुर के बीच एक इलेक्ट्रिक राजमार्ग बनाना।’’

मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय के पास काफी बजट है और बाजार भी इसे समर्थन देने के लिए तैयार है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के लिए 1.99 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें से 1.34 लाख करोड़ रुपये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को आवंटित किए जाएंगे।

एक सवाल के जवाब में गड़करी ने कहा, ‘‘एनएचएआई में सुधार की जरूरत है। निर्णय लेने में विलंब उन चीजों में शामिल हैं जहां एनएचएआई में सुधार लाना होगा।’’

उन्होंने कहा कि एनएचएआई सड़क किनारे 650 सुविधाओं का निर्माण कर रहा है। उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कुछ ठेकेदारों द्वारा विकसित सुविधाओं को लेकर निराशा भी जताई।

गडकरी ने कहा कि उनका सपना जैव ईंधन से बिटुमन (सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री) का निर्माण करना है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments